अररिया/ फारबिसगंज प्रखंड व अंचल कार्यालय में बिचौलियों का है राज : प्रभात
: न्यूज़ डेस्क :
आम जनता को होती है काफी परेशानी
फारबिसगंज (अररिया) : शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने कहा कि फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कर्मियों व बिचौलियों की मिलीभगत से आम लोग आर्थिक दोहन का शिकार हो रहे हैं। लोगों का काम बिना पैसे का नहीं होता है आम लोग परेशान हैं प्रखंड व अंचल कार्यालय में बिचौलियों बेलगाम हो गया है। प्रभात यादव का कहना है कि फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, राशन कार्ड बनवाने के नाम पर बिचौलियों के द्वारा प्रखंड में रुपए की वसूली की जाती है। आम-जनता प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं । अगर ऐसा ही चलता रहे तो प्रभात शीघ्र ही आंदोलन करेंगे ।