News4All

Latest Online Breaking News

देहरादून/ जोगीरा सा रा रा ….. के साथ गाते व झूमते रहे मैथिल

: न्यूज़ डेस्क :

दिखी मिथिला के होली की झलक

देहरादून : कुछ लोग अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर रहने के बावजूद भी अपनी सभ्यता संस्कृति को याद रखते हैं । ऐसा ही एक नज़ारा देहरादून में होली के दिन देखने को मिला जहाँ मिथिला क्षेत्र के लोगों ने अपने अंदाज में होली खेली ।

जहाँ इस होली में विशेष रूप से नई दिल्ली से आकर रंजीत लाल दास शामिल हुए वहीं अम्बुज चंद्र दास ने अपने मैथिली गीतों से सबको अपनी ओर आकृष्ट किया । बाद में तो रोहित यादव एवं अन्य सभी लोगों ने मिलकर जोगीरा गाना एवं झूमना शुरू कर दिया ।

स्थानीय क्षेत्र के हिसाब से बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में मैथिलों द्वारा मनाए गए इस होली को स्थानीय लोगों ने भी काफी पसंद किया । अपनी सभ्यता संस्कृति को होली के माध्यम से इन मैथिलों ने देहरादून में प्रदर्शित किया ।

इस पूरे होली विशेष कार्यक्रम में रंजीत लाल दास, अम्बुज चंद्र दास, रोहित यादव के अलावे मुकेश कुमार दास, ललित कुमार दास एवं अन्य कई मैथिल शामिल हुए ।