News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ विश्वास फाउंडेशन के रक्त संग्रह अभियान अनवरत जारी

: न्यूज़ डेस्क :

मार्किट सेक्टर 17ए चंडीगढ़ में 60 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ : एपिलेप्सी अवेयरनेस डे के उपलक्ष्य पे व ट्राईसिटी के अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन व मित्तल गोयल एंड एसोसिएट्स ने आज शुक्रवार को मार्किट सेक्टर 17ए चंडीगढ़ में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया।

यह कैंप इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच के सहयोग से लगाया गया। शिविर में रक्तदाताओं के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई रिफ्रेशमेंट का खास इंतज़ाम किया गया। इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है।

इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है। शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। 60 रक्तदानियों ने अपनी स्वेछा व उत्साह से रक्तदान किया।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉ अनीता की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। रक्त ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ द्वारा भेजी गयी  वातानुकूलित मोबाइल वैन में एकत्रित किया गया।

शिविर का उद्घाटन मित्तल गोयल एंड एसोसिएट्स के प्रिंसिपल पार्टनर्स श्री अमित मित्तल व संदीप गोयल ने दीप प्रज्वल्लित करके किया। उन्होंने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है की वह स्वयं को रक्तदान के लिए तैयार रखे। इस संकट की घडी में हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर साध्वी शक्ति विश्वास, अविनाश शर्मा, वरिंदर कुमार गाँधी, गोविन्द सिंह, ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।