News4All

Latest Online Breaking News

किशनगंज/ भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने 30 मवेशियों को किया जब्त : तीन तस्कर गिरफ्तार

✍️ राजेश कुमार दुबे

किशनगंज : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के सी कम्पनी निम्बूगुड़ी कैम्प के इंस्पेक्टर अजय उपाध्याय के नेतृत्व में कुक्करबाघी में नेपाल से लाये गए 30 मवेशियों ( भैंस) को पकड़ा है ।

साथ ही इस संबंध में तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। एसएसबी से मिली जानकारी के मुताबिक मवेशी को नेपाल से भारत में लाया गया था। जहां सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के सी कम्पनी निम्बूगुड़ी कैम्प के जवानों ने नेपाल से लाए गए तस्करी के 30 मवेशियों (भैंस) को पकड़ा।

साथ ही इस मामले में तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। जिनके नाम मोहम्मद यूसुफ (25), हसीबुर रहमान (49) और राजीबुर रहमान (60) बताये गये हैं। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मवेशी को बेचने के लिए भारत लाया गया था, लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कुकुरबाघी में पकड़ लिया। इसके बाद एसएसबी अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद पकड़े गए मवेशियों व गिरफ्तार व्यक्तियों को अपने नजदीकी थाने के हवाले कर दिया।