News4All

Latest Online Breaking News

किशनगंज/ बिहार दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन : पौधा देकर अतिथियों का किया गया स्वागत

✍️ राजेश कुमार दुबे

किशनगंज : सीएम नीतीश कुमार की उपस्थिति में ज्ञान भवन,पटना में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थानीय रचना भवन, डीआरडीए में आयोजित किया गया। बिहार दिवस के अवसर पर मुख्यत:, बिहार गौरव, जल-जीवन-हरियाली अभियान, कोरोना संक्रमण से बचाव से संबंधित परिचर्चा हुई।माननीय मुख्यमंत्री ने विस्तार से इसके महत्व व परिणाम को बताते हुए समस्त राज्यवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाए दीं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी , डॉ आदित्य प्रकाश, अध्यक्ष जिप, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, नप किशनगंज, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम, सिविल सर्जन, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, निदेशक डीआरडीए, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और सभी वरीय उप समाहर्ता के साथ सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कई समाजसेवी, शहर के गणमान्य लोग, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि इस वर्ष बिहार दिवस का थीम जल जीवन हरियाली था। बिहार दिवस पर कार्यक्रम का आयोजनकर्ता विभाग शिक्षा विभाग था। प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल- जीवन -हरियाली दिवस आयोजित करने का पूर्व निर्देश है।

पटना ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार दिवस के अवसर पर जल- जीवन- हरियाली अभियान के सभी 11 अवयव पर परिचर्चा हुई।

मुख्यमंत्री के द्वारा बिहार दिवस के आयोजन , इसकी गौरव गाथा, जल जीवन हरियाली की महत्ता विषय पर परिचर्चा और पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर लोगों को अधिक से अधिक सजग और जागरूक करने तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा आदि विषयों पर संबोधित किया गया।

इसी क्रम में पटना से कार्यक्रम समाप्ति उपरांत जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में डीआरडीए, रचना भवन में बिहार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस वर्ष की थीम जल जीवन हरियाली अभियान पर परिचर्चा हुई। कार्यक्रम में सभी आगंतुक महानुभाव का स्वागत पौधा देकर किया गया।

कार्यक्रम में अपर समाहर्त्ता, ब्रजेश कुमार, डीडीसी मनन राम, बंदोबस्त पदाधिकारी, माननीय अध्यक्षा जिप, किशनगंज ने परिचर्चा करते हुए अपने विचार रखें। सभी ने बिहार दिवस की शुभकामनाए देते हुए किशनगंज जिला के हरित आच्छादन के लिए दृढ़ संकल्प व्यक्त किए तथा जन जागृति से जल संचयन सुरक्षा, पौधारोपण में भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रण लिया।

अपर समाहर्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जीविका दीदियों के नाम प्रेषित संदेश को पढ़कर सुनाया तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी ,सुभाष गुप्ता ने बच्चो के नाम प्रेषित मुख्यमंत्री, बिहार के संदेश को पढ़ा।

कार्यक्रम में डीएम ,डॉ आदित्य प्रकाश ने जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाए देते हुए सरकार की अति महत्वपूर्ण, जनोपयोगी, महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली अभियान के पिछले वर्ष की उपलब्धि समेत आगामी कार्य योजना को बताया। उन्होंने जिले में चलाए जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाया जाएगा। पिछले वर्ष वृक्षारोपण के मामले में किशनगंज में लक्ष्य का 140% वृक्षारोपण हुआ है और इस वर्ष भी हमलोग इसी प्रकार का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु क्रियाशील हैं। जल जीवन हरियाली अभियान में द्वितीय स्थान किशनगंज का है। सार्वजनिक जल संचयन यथा कुआ, आहार , पइन, तालाब, नदी आदि के अतिक्रमण के 98% स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक प्रखण्ड में तालाब निर्माण की भावी योजना को बताया तथा कहा कि नए जल श्रोत निर्माण में क्लस्टर सृजन कराएं ताकि इससे जीविकोपार्जन भी हो सके। उन्होंने बताया कि सोखता संरचना निर्माण, वर्षा जल संचयन, कैच द रेन, टपकन कृषि, जैविक कृषि, छत वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देने हेतु जन जागरूकता लाकर कार्य कराए जा रहें है।
परिचर्चा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को सभी जीविका दीदिया व अध्ययनरत बच्चे अपने जीवन में उतारें। शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाकर ही हम बिहार को उसके पुराने गौरव को लौटा सकते है।

उन्होंने कहा कि जिले का एक भी बच्चा विद्यालय से बाहर नही रहे।वर्तमान में प्रवेशोत्सव के द्वारा विशेष नामांकन 25 मार्च तक जारी है, जिसमे 75000 बच्चे को नामांकित कराने का लक्ष्य है। किशनगंज जिला में 69840 बच्चो का नामांकन कराया जा चुका और राज्य ने नए नामांकन में 4 रैंक पर किशनगंज है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर जिले में व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।प्रत्येक प्रखण्ड में 5-5 मॉडल स्कूल स्थापित किए जा चुके है।प्रत्येक पंचायत में उच्च विद्यालय , 29 भूमिहीन विद्यालय हेतु 20 का भूमि चयन कर लिया गया है।

वर्तमान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु डीएम ने लोगो से अपील की कि अन्य राज्य व जिला की अपेक्षा किशनगंज अच्छी स्थिति में है,सतर्क व सावधान रहें। कोरोना टेस्टिंग, टेलीमेडिसिन, चिकित्सीय परामर्श की दी जा रही सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाए। थोड़ी भी शंका होने पर अपनी जांच अवश्य कराए तथा अपनी बारी आने पर कोरोना संक्रमण बचाव हेतु वैक्सीन अवश्य लगवाए।कोरोना की दूसरी लहर से जिलावासी सतर्क व सजग रहें।