News4All

Latest Online Breaking News

राँची/ कर्णगोष्ठी महिला ग्रुप ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह

: न्यूज़ डेस्क :

स्थानीय एडमिन शेफालिका दत्त एवं रानी दास ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम का प्रबंधन

ग्रुप की संस्थापिका सह अध्यक्षा सुनीता दास ने सभी सदस्यों को दी ऑनलाइन होली की शुभकामनाएँ

राँची : प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शनिवार 20 मार्च को स्थानीय हरमू हाउसिंग कॉलोनी अंतर्गत विद्यापति मिथिला मैथिली दालान में कर्णगोष्ठी महिला ग्रुप की राँची इकाई का होली मिलन सामारोह धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आसपास की कर्णगोष्ठी की महिलाएँ समय से अर्थात 11 बजे तक अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गई ।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्री चित्रगुप्त की फ़ोटो पर माल्यार्पण एवं उनकी स्तुति से की गई । तत्पश्चात राँची की एडमिन शेफालिका दत्त एवं रानी दास ने मंच संभाला और अन्य कार्यक्रमों की शुरुआत की ।

शुरुआत में तो ग्रुप की समस्याओं और विकास पर चर्चा की गई । पर धीरे धीरे कार्यक्रम पर होली का रंग चढ़ता गया और कार्यक्रम होलीनुमा होता गया । कई महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया । जिन महिलाओं ने हिस्सा नहीं भी लिया उन्हें भी इस कार्यक्रम में होली के गीतों की धुन पर थिरकना पड़ा ।

अंत में होली विशेष मैथिल व्यंजनों को सभी महिलाओं के बीच परोसा गया । सभी महिलाओं ने लज़ीज़ व्यंजनों का भी जमकर लुत्फ़ उठाया ।

इससे पूर्व ग्रुप की संस्थापिका अध्यक्षा सुनीता दास ने सभी महिलाओं को ऑनलाइन होली की शुभकामनाएँ प्रेषित की । साथ इस कार्यक्रम के सफलता की भी कामना की ।

स्थानीय एडमीनों ने बताया की कार्यक्रम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने का भी भरसक प्रयास किया गया । आगे उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उपस्थिति आशा के अनुरूप नहीं रही फिर भी कार्यक्रम मनोरंजक एवं सफल रहा ।

कार्यक्रम में एडमिन शेफालिका दत्त एवं रानी दास, पुष्पा लाभ, अनुपम अनु, सुनंदिता दास, नेहा कर्ण, ज्योति लाभ, सुधा कर्ण, कविता मल्लिक, रेखा रानी, सविता कर्ण, मंजू लाल, विभा कर्ण, रूपम दास सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया ।

More Stories