मुंबई/ परमबीर सिंह के लेटर के बाद ,मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किया गया बयान
: न्यूज़ डेस्क :
मुंबई : पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी पर मचे राजनैतिक बवाल के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बयान जारी किया है. जारी बयान में कहा गया है कि जिस ईमेल आईडी से परमबीर सिंह संपर्क करते थे उससे ये चिट्ठी नहीं आई है. चिट्ठी पर परमबीर सिंह के दस्तखत भी नहीं है. हम जांच कर रहे हैं.
बयान में कहा गया है कि शनिवार को शाम 4 बजकर 37 मिनट पर परमबीर सिंह के नाम का एक खत मुख्यमंत्री सचिवालय को मिला. साथ ही कहा गया है कि नए ईमेल एड्रेस की जांच की जरूरत है.
गृह मंत्रालय उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.”मालूम हो कि परमबीर सिंह ने ना सिर्फ सीएम को बल्कि महाराष्ट्र के राज्यपाल को भी पत्र भेज कर गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कि गृह मंत्री बार एवं अन्य संस्थानों से हर महीने 100 करोड़ की वसूली के लिए पुलिस के ऊपर दबाव बनाते थे ।पत्र सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति के साथ साथ पूरे देश की राजनीति में उबाल आ चुका है ।