अररिया/ ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती से किसानों व आमजनों में आक्रोश
: न्यूज़ डेस्क :
विद्युत कर्मी महेंद्र को भी हटाने की हो रही माँग
एक त लाकडाउन लागल रहे…हमरा सब एक वक्त के रोटी के लिए मोहताज भअ गईलिए, ऊपर से इ बिजली बिल जान से जपाल आब गेले : ग्रामीण
फारबिसगंज (अररिया) : यह समस्या है प्रखंड क्षेत्र के अड़राहा पंचायत की जहाँ शनिवार को अचानक बिजली कनेक्शन काट देने पर लोग आक्रोशित है साथ ही मक्का किसानों को पटवन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली के आभाव में किसानों को अपनी मक्का की सिचाई करने में काफी दिक्कते झेलना पड़ रहा है। जिससे मक्का की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रभात यादव ने इसकी शिकायत डीएम प्रशांत कुमार सीएच से की है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटते वक्त बिजली मैन महेंद्र पासवान ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करते हैं उन्होंने 24 घंटे के अंदर बिजली मैन महेंद्र पासवान को हटाने की मांग की है अगर नहीं हटा तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता आजिज आ चुके हैं। शासन के फरमानों का बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी धज्ज्यिां उड़ाने में लगे हुए हैं। बिजली किल्लत झेल रहे उपभोक्ताओं ने बताया है कि बिजली बिल अनाप-शनाप जोड़े जाने के कारण बिजली बिल जमा करने से असमर्थ हैं ग्रामीणों ने कहा अगर बिजली बिल सुधार नहीं हुई और बिजली मैन महेंद्र पासवान को हटाया नहीं गये तो वे आंदोलन करेंगे। यही हालात रहे तो हम किसान भुखमरी के कगार पर होंगे। मनमानी बिजली कटौती से अन्नदाता मक्का की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिसे देख अन्नदाता खून के आंसू रोने को विवश हैं। मौसम की दगाबाजी व किसानों की मेहनत की कमाई खेतों में नष्ट हो रही है, जिसे देख किसानों का सुख-चैन हराम हो गया है। किसानों की माने तो परेशानी झेल रहे कृषक कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्र देकर अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभागीय स्तर से संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। अगर जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आक्रोशित लोगों ने जन आंदोलन करने की बात कही है।