सीतामढ़ी/ बचपन बचाओ आंदोलन की पहल पर 51 बच्चों का नामांकन
✍️ हरिमोहन चौधरी, दरभंगा (बिहार)
डुमरा (सीतामढ़ी) : प्रखंड के बरहरवा एवं परिहार प्रखंड के दुबे टोला, चांदपुरा गांव में बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा पूर्व में इन गाँवो के 10 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराया गया था । इसके बाद बाल संरक्षण समिति बना कर गाँव में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा एक व्यापक कार्ययोजना की जा रही है जिसका नतीजा अब दिखने को मिल रहा है । इसके तहत बच्चों को चिन्हित कर स्कूल में नामांकन करवाया गया है ।
बचपन बचाओ आंदोलन के मुकुंद कुमार चौधरी ने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन ने ग्रामीण ,बाल समिति एवं गठित बाल संरक्षण समिति , स्वयं सहायता समूह के साथ पूर्व से ही बच्चों के नामांकन को लेकर लगातार बैठक कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है । इसके तहत गांव के अनामांकित बच्चों को चिन्हित कर इस सत्र में 51 बच्चों का नामांकन स्कूल में हो रहा है । बचपन बचाओ आंदोलन अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण बच्चे विद्यालय से ड्रॉपआउट ना हो इसके लिए भी योजनाबद्ध तरीके से लोगों को जागरूक कर रही है ताकि गाँव में बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति सभी सजग रहे है और गाँव का कोई भी बच्चा किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार न हो ताकि बाल शोषण मुक्त गाँव की परिकल्पना साकार हो सके।