News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ महाशिवरात्रि के पर्व की तैयारियां जोरों पर

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़

चंडीगढ़ : हर साल की भांति इस साल भी महाशिवरात्रि देशभर में उत्साह व श्रद्धापूर्वक मनाने के लिए विभिन्न धार्मिक संगठन व मंदिर कमेंटियो ने कोविड- 19 के को ध्यान में रखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है ।


मनीमाजरा चंडीगढ़ के प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर के प्रधान दसिंदर पाल ने बताया की मंदिर मे रुद्राभिषेक, जलाभिषेक के अलावा श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या ना हो और कोविड-19 के पालन करते हुए दर्शन हो सके इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। दसिंदर पाल ने बताया की महाशिवरात्री के दिन हमारे मंदिर में काफी संख्या में लोग आते हैं इसलिए हमने उसके हिसाब से पहले ही तैयारी शुरू कर दी है ताकि किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। जो लोग घर से मास्क पहनकर नहीं आएंगे उनको मंदिर कमेटी द्वारा मास्क दिया जाएगा।

शिव पार्वती सेवा युवा दल के अध्यक्ष प्रदीप मलिक ने बताया की हम 7 सालो से हर साल शिवरात्रि का त्यौहार विकास नगर में बड़े धूम धाम सें मनाते हैं मलिक ने कहा की हम इस साल भी शिव पार्वती सेवा युवा दल महा शिवरात्रि पर्व को धुमधाम से मनाएगा। 11 मार्च को महाशिवरात्रि के दिन सबसे पहले सुबह को हवन पूजा होंगी उसके बाद फल, पकोड़े, दूध का लंगर चलाया जायगा । उसके बाद दोपहर को कड़ी चावल पूरी छोले का लंगर भी चलेगा, संदीप मलिक ने बताया की हमारा दल हर वर्ष कावड़ लेने भी जाता है ।