मोहाली/ खालसा कॉलेज में फ्रैशर्स व फेयरवेल पार्टी आयोजित
पेवलप्रीत बनी मिस तो गौरिश बना मिस्टर फ्रैशर
परनीत बनी मिस तो गुरजोत बना मिस्टर फेयरवेल
मोहाली : खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेज स्टडीज, फेस 3 ए में फ्रैशर्स व फेयरवेल पार्टी का आयोजन कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बीबीए-सैकेंड सेमस्टर की छात्रा पेवलप्रीत बुट्टर को मिस फैशर्स तथा बीबीए-सैकेंड सेमस्टर के छात्र गौरिश बंसल को मिस्टर फ्रैशर चुना गया जबकि फेयरवेल पार्टी में बीबीए-फॉर्थ सेमस्टर पवनीत कौर को मिस फेयरवेल तथा गुरजोत सिंह सोढ़ी को मिस्टर फेयरवेल, एमबीए- फॉर्थ सेमस्टर के गुरइकबाल सिंह विर्क को मिस्टर हेंडसम तथा एम.कॉम फार्थ सेमस्टर दीक्षा को मिस चार्मिंग चुना गया। इस अवसर कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने चयनित विद्यार्थियों को ताज व टाइटल पहनाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम से पूर्व कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया जिसके उपरांत सरस्वति वंदना की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसके बाद फैशर्स व फाइनल ईयर के विद्यार्थियों द्वारा रैम्प शो किया और उन्होंने अपने बारें में कुछ शब्दों में प्रस्तुति दी। और विद्यार्थियों के बीच मिस व मिस्टर फ्रैशर्स व मिस व मिस्टर फ्रैशर्स फेयरवेल, मिस्टर हैड़सम व मिस चार्मिंग प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर उत्याहपूर्ण ढंग से हिस्सा लिया और स्टेज पर अपने जलवे बिखरे। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका कॉलेज के लैक्चरार्स में डॉ कुलप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर तथा किरपाल सिंह हीरा ने बखूबी निभाई और प्रतियोगिता में विजयी रहे विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की। जिन्हें कॉलेज की प्रिंसीपल ने ताज व टाइटल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कु मारी ने विद्याथियों द्वारा मंच पर किये गये प्रदर्शन की सरहाना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।