News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ विश्वास फाउंडेशन द्वारा फेज 3 बी 2 में लगाए गए रक्तदान शिविर में 66 लोगों ने किया रक्तदान

: न्यूज़ डेस्क :

मोहाली : अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली व ट्रेडर्स मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन फेज 3 बी 2 ने कल वीरवार को फेज 3 बी 2 मोहाली की मार्किट में एचडीएफसी बैंक के सामने पार्किंग एरिया में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया। शिविर में रक्तदाताओं के लिए डॉक्टर्स द्वारा बताई रिफ्रेशमेंट का खास इंतज़ाम किया गया।

इससे पहले डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं का पहले चेकअप किया, डॉक्टरों ने बताया कि रक्तदान करने से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति को गर्व महसूस होता है। 66 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस कैंप का उद्देश्य ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना था। इसी उद्देश्य से फाउंडेशन समय समय पर विभिन्न संस्थानों के सहयोग से ऐसे कैंप लगा रही है।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में पीजीआई ब्लड बैंक चंडीगढ़ की टीम ने डॉ अनीता व डॉ अनुभव गुप्ता की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली के सचिव श्री कमलेश कौशल ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया । कमलेश कौशल ने रक्तदाताओं से आह्वान किया की वे इस नेक कार्य में उत्साह से भाग लें। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं आती है। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ो की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। उन्होंने लोगो से अपील की कोविड का जो नया फेज स्ट्रेन शुरू हुआ है उससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है। कोविड वैक्सिनेशन बारे में उन्होंने बताया की किसी भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। सभी सरकारी अस्पतालों में वैक्सिनेशन की डोज़ निशुल्क लगायी जा रही है। उन्होंने खुद व अपनी पत्नी को भी कल वैक्सिनेशन की डोज़ लगवाई है। उसको लगवाने से कोई दिक्कत या परेशानी नहीं आती। सभी जनसमुदाय से अपील की जाती है की वैक्सिनेशन की डोज़ अवश्य लगवाएं।

इस मौके पर उनके साथ ओमप्रकाश तेजी, आशा तेजी, भारत भूषण सूद, प्रोमिला सूद, सुरभि गुप्ता, शिशुपाल पठानिया, अविनाश शर्मा व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे।

साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। 17 मार्च दिन बुधवार को रक्दान शिविर का आयोजन डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेटिव काम्प्लेक्स सेक्टर 76 मोहाली में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली व विश्वास फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति वहां पे आकर रक्त दान कर सकता है।

आजकल ट्राइसिटी के अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी चल रही है। उन्होंने शहरवासियों से रक्तदान शिविरों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।