News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ श्री विश्वकर्मा कल्याण सभा ने किया अपनी कार्यकारिणी का पुनर्गठन

विजय शर्मा बने अध्यक्ष तो सुचिन्द्र शर्मा बने महासचिव

सभा के द्वारा 22 जनवरी को सेक्टर 45 के मंडी ग्राउंड में लंगर का भी किया जाएगा आयोजन

चंडीगढ़ : पिछले दिनों सेक्टर 45 के कम्युनिटी सेंटर के पास श्री विश्वकर्मा कल्याण सभा (रजिस्टर्ड) के पदाधिकारियों व सदस्यों की आम बैठक आयोजित हुई । वर्तमान प्रधान विजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । आयोजित आम बैठक में सभा के दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे । ज्ञात हो कि पिछले कई वर्षों से टीम का पुनर्गठन नहीं हुआ था ।

सभा के माध्यम से विजय शर्मा को अध्यक्ष, रमेश शर्मा को उपाध्यक्ष, सुचिन्द्र शर्मा को महासचिव, संजय शर्मा को सचिव, अशोक कुमार गुप्ता को प्रधान, नवल किशोर गुप्ता को उप प्रधान, जयराम शर्मा को कैशियर सह संयोजक, मुरली शर्मा को उप कैशियर चुना गया । साथ ही रूपेश शर्मा व चंदन कुमार को मीडिया प्रभारी, अनिल शर्मा को वरिष्ठ सलाहकार, शंकर शर्मा को सलाहकार, श्रीराम शर्मा व प्रीतम शर्मा को युवा संगठन प्रधान, मुकेश कुमार व विभाष शर्मा को युवा संगठन सचिव भी बनाया गया ।

कार्यकारिणी पुनर्गठन के बाद सभा के प्रधान अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि सभा द्वारा आगामी 22 जनवरी को सेक्टर 45 के मंडी ग्राउंड में विशाल लंगर भी लगाया जाएगा । उन्होंने नई टीम के सभी पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएँ भी दी ।

सभा के अध्यक्ष विजय शर्मा, संयोजक जयराम शर्मा सहित सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने एक स्वर में समाज हित के लिए कार्य करने की भी बात कही । सभा के द्वारा समय समय पर धार्मिक व सामाजिक करते रहने की बात पर भी सबने जोर दिया ।