अररिया/ सुकेला मोड़ के पास का जर्जर यात्री शेड दे रहा है दुर्घटना को आमंत्रण : लोगों ने की पुनर्निर्माण की मांग
✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
भरगामा (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के सुकेला मोड़ के समीप जर्जर हालत में पड़ा यात्री शेड दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. मालूम हो कि यह यात्री शेड काफी पुराना हो चुका है और काफी जर्जर स्थिति में है इसके बावजूद भी लोग मजबूरन इसमें बैठकर वाहनों का इंतजार करते हैं. यह यात्री शेड इतना जर्जर हो चुका है कि यह कभी भी धराशाई हो सकता है और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है.
गौरतलब है कि यहां प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में यात्री व लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. दिनभर हजारों राहगीरों का यहां आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां बैठने वाले राहगीरों में हमेशा छत गिरने का डर बना रहता है. बता दें कि इस यात्री शेड में बैठने के बने स्थान जर्जर होकर टूट चुके हैं,छतों व दीवारों में दरार हो गए हैं, जिससे लोगों में छत गिरने का भय हमेशा बना रहता है. जानकार व अवगत लोग इस यात्री शेड में ठहराव नहीं करते हैं, लेकिन दूर-दराज से आए लोग इस जर्जर यात्री शेड में ठहर जाते हैं.
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह यात्री शेड कभी भी गिर सकता है,जिससे एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पंकज ऊर्फ पिंटू, रमेश भारती, राजेश झा, संजय मिश्रा, कन्हैया झा, नित्यानंद मेहता, कौशल सिंह आदि ने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि से इस यात्री शेड का पुनर्निर्माण की मांग की है.