पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने लगाया 139वां अन्न भंडारा
हर एक परिवार सप्ताह में एक बार अन्न भंडारा लगाने का मन बनाए : रुंगटा
पंचकूला : श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 139वां अन्न भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के स्वयंसेवक अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा ने सक्रिय रूप से इस सेवाकार्य में भाग लिया।
फाउंडेशन के संस्थापक अमिताभ रुंगटा ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए अन्न वितरित करना एक महान कार्य है। यदि हर परिवार सप्ताह में एक बार अन्न भंडारा आयोजित करने का संकल्प लें, तो वे न केवल धार्मिक कर्मों में संलिप्त रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी इस पुण्य कार्य के प्रति जागरूक करेंगे। अन्न भंडारा करने से व्यक्ति धार्मिक मार्ग की ओर अग्रसर होता है।
उन्होंने कहा कि अन्न भंडारा की परंपरा का पालन करते हुए परिवार के सभी सदस्यों को भंडारे में शामिल होना चाहिए, ताकि इसका पुण्य सभी को प्राप्त हो सके।