News4All

Latest Online Breaking News

लखीमपुर/ स्वास्थ्य सेवा प्रदाता चरक ग्रुप ने “पॉलीक्लीनिक” के रूप में लखीमपुर में रखा कदम

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

शुभारंभ के अवसर पर लगाया विशाल स्वास्थ्य मेला

लखीमपुर : रविवार को राजापुर मंडी के सामने विशाल स्वास्थ्य मेला लगाकर चरक हॉस्पिटल एंड चरक ग्रुप लखनऊ द्वारा चरक “पॉलीक्लीनिक लखीमपुर” की शुरुआत की गई। उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि आईएमए लखीमपुर खीरी के अध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश खरे एवं विशिष्ट अतिथि पीएमपीडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉक्टर एम आर खान रहे।

दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि डॉक्टर खरे के कर कमलों से पॉलीक्लीनिक का उद्घाटन कर स्वास्थ्य सेवाओं का शुभारंभ किया गया। विशाल स्वास्थ्य मेले में न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर पवन कुमार मौर्या, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉक्टर साक्षी जैन, कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर राहुल यादव, इंटरनल मेडिसिन जनरल फिजिशियन ( सुगर, बीपी एवं थायरॉयड रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर तौफीक खान ने आये हुए 500 से अधिक रोगियों की गुर्दा, ह्रदय, बीपी, सुगर, सीबीसी आदि निःशुल्क जांचे करवाकर निःशुल्क सेहत के गुर और दवाएं प्रदत्त की।

चरक ग्रुप के निदेशक डॉक्टर अश्वनी सिंह ने बताया कि खीरी जनपद के गम्भीर रोगियों को सुपरस्पेशलिटी सेवाएं देने के उद्देश्य से इस सेंटर का शुभारंभ किया गया है। यहां गम्भीर बीमारियों के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर सेहत की नेमत बांटेंगे।

इस अवसर पर डॉ मनोज शर्मा, डायरेक्टर डॉ अश्वनी सिंह, सीईओ प्रदीप सिंह चौहान, डॉक्टर आशीष गुप्ता, विमल सिंह राठौर, विपिन सिंह, संजय कुमार आदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।