चंडीगढ़/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में धूम धाम से निकलीं शोभायात्रा : लोगों ने किए लड्डु गौपाल के दर्शन

✍️ मनोज शर्मा, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शनिवार को शिव ठाकुरद्वारा प्रबंध कमेटी मनीमाजरा द्वारा एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ प्राचीन शिव ठाकुरद्वारा मंदिर मनीमाजरा से शुरू हो कर मॉडर्न कंपलेक्स, शांति नगर, देहरा साहब,समाधि गेट,सराफा बाजार, मेन बाजार, ओल्ड रोपड़ रोड, मोरी गेट, गोविंदपुरा से होते हुए मंदिर में आकर संपन्न हुई। रास्ते में लोगों ने लड्डु गौपाल के दर्शन किए और पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
शोभायात्रा के दौरान मॉडर्न कंपलेक्स, मनीमाजरा के व्यापारियों ने शोभायात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं के लिए जलेबी, दूध ,फल जूस इत्यादि के भंडारे लगा रखे थे, हिंद संग्राम परिषद के अवतार सिंह सैनी और गोविंदपुरा मनीमाजरा मार्केट के व्यापारियों ने शिव ठाकुर कमेटी और दी नैशनल एडी क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया। दी नैशनल एडी क्लब के कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण, गणेश,भगवान श्रीराम, भगवान शंकर जी, ऋषि मार्कण्डेय जी, एकलव्य, भीम का अंहकार, माखन चोर की मनमोहक झांकियां तैयार की गई थी।