News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेबी के तत्वावधान में निवेशक जागरूकता सेमिनार का किया गया आयोजन

निवेशकों को सोच-समझकर निवेश करने की जरूरत : विशेषज्ञ

चंडीगढ़ : सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के तत्वावधान में सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप (सीएजी) ने कॉस्ट अकाउंटेंट्स, चंडीगढ़ के चंडीगढ़-पंचकूला-मोहाली चैप्टर के सहयोग से रविवार को एक निजी होटल में “निवेशक जागरूकता और सेबी की भूमिका” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत चैप्टर की प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के चेयरमैन गुलशन कुमार ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए की। आईसीएमएआई चंडीगढ़- पंचकूला-मोहाली चैप्टर के चेयरमैन संजय सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में चैप्टर द्वारा की जा रही विभिन्न प्रोफेशनल डेवलपमेंट गतिविधियों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सदस्यों को बताया कि समिति के अथक प्रयासों के कारण आईसीएमएआई की नॉर्दन इंडिया रीजनल कॉउंसिल ने इस चैप्टर को “ए” श्रेणी में तीसरा स्थान देकर 2023-24 का सर्वश्रेष्ठ चैप्टर पुरस्कार दिया है। उन्होंने निकट भविष्य में चैप्टर के आगामी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

सिटीजन अवेयरनेस ग्रुप के चेयरमैन सुरिंदर वर्मा ने अपने संगठन, इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के उद्देश्य और आज के कार्यक्रम की विषय-वस्तु के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नवीनतम तकनीकी प्रगति के माध्यम से शेयर बाजारों से धन कमाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कैसे मोबाइल ऐप ट्रेडिंग में लोकप्रिय हो गए हैं और प्रौद्योगिकी अपनाने की चुनौतियों और उनसे निपटने के तरीकों पर जोर दिया।

उन्होंने तकनीक से होने वाले जोखिमों जैसे डेटा चोरी, अनियमितताएं आदि के बारे में भी बताया, जिससे नुकसान होता है, लेकिन तकनीक का सही इस्तेमाल लंबे समय में लाभ पहुंचा सकता है। उन्होंने कहा कि निवेशकों में शेयर बाजार से जुड़ी जागरूकता की कमी है। जानकारी की कमी के कारण अंततः गलत निर्णय लिए जाते हैं। इसलिए, ऐसे प्लेटफॉर्म की भूमिका निवेशकों को ऐसी स्थितियों से निपटने में मदद करना है

सेबी स्मार्ट ट्रेनर सुश्री हिमानी लठ ने इस विषय पर बेहतरीन प्रस्तुति दी और शेयर बाजारों के अधिकांश ज्वलंत मुद्दों को कवर किया। उन्होंने किसी भी योजना में निवेश करते समय बरती जाने वाली सावधानियों पर भी जोर दिया। उन्होंने सदस्यों द्वारा उठाए गए प्रश्नों के लिए उन्हें संतुष्ट किया। उन्होंने वित्तीय कल्याण के विषय को कवर किया और रिटायरमेंट प्लानिंग के महत्व और धन सृजन करके भविष्य को सुरक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्टॉक, म्यूचुअल फंड, एसजीबी आदि जैसे विभिन्न निवेश के तरीकों के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन चैप्टर के वाईस प्रेसिडेंट सीएमए मुकेश पांडे के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।