News4All

Latest Online Breaking News

अररिया/ सोशल मीडिया पर देसी कट्टा लहराने वाला युवक कट्टे के साथ हुआ गिरफ्तार

✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)

भरगामा (अररिया) : भरगामा थाना की पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । उक्त संबंध में गुरुवार को थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि भरगामा थाना के मनुल्लाहपट्टी गांव में एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहा है । उसके बाद एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया और बुधवार की रात टीम द्वारा मनुल्लाहपट्टी गांव में छापेमारी की गयी । उसी दौरान घर से हीं गोविन्द कुमार पिता रामदेव पासवान को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की आपराधिक रिकार्ड के बारे में पता किया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 163/24 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । छापेमारी दल में भरगामा थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह सहित पुलिस बल के कई जवान शामिल थे ।