चंडीगढ़/ लिफ्ट डिवाइस लगाने के विरोध में सेक्टर 63 वासियों ने किया प्रदर्शन

हाउसिंग बोर्ड के इन्कार के बावजूद आरडबल्यूए कर रही हिटलर शाही : प्रदर्शनकारी
चंडीगढ़ : हाउसिंग बोर्ड काम्प्लेक्स सेक्टर 63 के एमआईजी फ्लैट्स के निवासी यहाँ की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बिना मंजूरी के लिफ्टों में लगाईं जा रही फिंगर प्रिंट एक्सेस डिवाइज को लेकर नाराज है | इसी नाराजगी को जताने के लिए सेक्टर वासियो ने आरडबल्यू ए के खिलाफ रोष रैली का आयोजन किया जिसमे 200 से अधिक रेजिडेंट्स ने हिस्सा लिया ,व्हीलचेयर में आई एक बुजुर्ग महिला ने भी रोष प्रकट किया| लोगो चुने हुए चुने गए कई लिफ्ट एक्सिक्यूटिव ने भी इस रैली में भाग लिया जिनमे जगदीश कालरा ,विनोद ,बजाज ,आरके शर्मा ,साजिद ,शशि भूषण शर्मा शामिल है |
रोष रैली पुरे सेक्टर से गुजरते हुए आरडबल्यूए कार्यालय में संपन्न हुई | सीनियर सिटीजन सुनील वधवा ने बताया कि आरडब्लयूए की और से लिफ्टों में फिंगर प्रिंट डिवाइज लगाईं जा रही है जिसके बाद वही लोग लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे जिनकी फिंगर एक्सेस कंट्रोल डिवाइज में उपलोड होंगी निवासियों को मेहमानो के लिए कार्ड दिए जा रहे हैं जिसका कोई लाभ नहीं होगा | उन्होंने सवाल उठाया की अगर कोई मेहमान आता है या कोई डिलीवरी करने आता है तो क्या हमें कार्ड लेकर निचे जाना होगा ? उन्होंने बताया कि यहाँ कई वरिष्ठ नागरिक है जो पांचवी मंजिल में रहते हैं जिनका बार बार कार्ड लेकर नीचे आना मुसीबत बन जाएगा |
जगदीश कालरा के अनुसार इस सम्बन्ध में लोगो ने हस्ताक्षर कर पुलिस के समक्ष भी रोष प्रकट करते हुए शिकायते दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि | विनोद बजाज ने बताया कि चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड दो बार आरडबल्यू ऐ को नोटिस जारी कर लिफ्टों में कोई भी फेरबदल नहीं करने की बात कहते हुए कारण बताओ नोटिस तक जारी कर चुका है बावजूद इसके आरडबल्यूई जबरन डिवाइज लगाने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा | उन्होंने बताया कि आरडबल्यू ए अध्यक्ष करीब डेढ़ वर्ष पहले इस्तीफा दे चुके हैं लेकिन अभी तक नया अध्यक्ष नहीं चुना गया ऐसे में आरडबल्यूई की कानूनी रूप से मान्यता नहीं रही ।