जनसमस्या/ करोड़ों की कमाई देने वाले मनीमाजरा के मोटर मार्केट के साथ नगर निगम कर रहा सौतेला व्यवहार

हर जगह दिखता है कूड़े का अंबार : रोशनी की भी व्यवस्था है अपर्याप्त
चंडीगढ़ : उत्तर भारत के गिने चुने मोटर मार्केट में शामिल मनीमाजरा का मोटर मार्केट अपनी बदहालियों पर रो रहा है । करोड़ों रुपए का टैक्स देने का बावजूद इस मार्केट में हमेशा ही कूड़ों का अंबार लगा रहता है । नगर निगम सिर्फ खानापूर्ति के लिए यहाँ सफ़ाई करवाता है । यहाँ के दुकानदार ही नहीं बल्कि यहाँ आने वाले ग्राहक भी यहाँ बिखरे गंदगियों से परेशान रहते हैं ।
स्थानीय छोटे छोटे दुकानदार (जो बड़े दूकानों के आगे बैठते हैं) बताते हैं कि किसी भी समय यहाँ आने पर कूड़ा या अन्य गंदगी अवश्य देखने को मिल जाएगी । नगर को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया है पर निगम के कानों पर जूँ तक नहीं रेंगती है । आगे वे बताते हैं कि कुछ जगहों पर रोशनी की कमी होने के कारण वे शाम को काम नहीं कर पाते हैं । उनलोगों लोगों ने निगम से पर्याप्त रोशनी की भी गुहार लगाई है ।
ध्यान देने वाली बात यह है कि अच्छी खासी कमाई देने वाले मनीमाजरा के मोटर मार्केट में जब स्वच्छता का यह हाल रहेगा तो चंडीगढ़ स्वच्छता में नंबर वन कैसे बने ? इस बात पर नगर निगम के साथ साथ आम जनों को भी अवश्य विचार करना चाहिए ।