News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ सेक्टर 39 के डीएवी पब्लिक स्कूल में स्प्लैश पूल पार्टी का हुआ आयोजन

चंडीगढ़ : जिनके लिए तैरना सांस लेने जैसा है, वे जीवन दर्शन भी वहीं से सीखते हैं तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं । इन्हीं पंक्तियों को मन में संजोए हुए डीएवी पब्लिक, स्कूल सैक्टर 39 डी की प्रधानाचार्या मनिंदर वोहरा ने पिछले दिनों विद्यालय के अंतर्गत स्प्लैश पूल पार्टी का आयोजन करवाया।

गर्मी से राहत पाने के लिए छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मुस्कुराते चेहरों और हंसी ठिठोली की आवाजों के साथ इस गतिविधि को बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया। मनोरंजन से भरपूर संगीत के साथ-साथ बच्चों के छोटे-छोटे हाथों से पानी की छप- छप की आवाजें हर एक मौजूद व्यक्ति को उसके बचपन की ओर ले जा रही थी। प्रधानाचार्या वोहरा ने बताया कि इस गतिविधि का मुख्य कारण एक तो बच्चों को गर्मी से निजात दिलाना और दूसरा वाटर फोबिया से दूर करना ताकि वे आत्मविश्वासी बने।