चंडीगढ़/ श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट ने पीजीआई को दिए 15 व्हीलचेयर
अन्य सहयोगी ने गरीब मरीजों की दवा के लिए भी दिए 1 लाख रुपये
चंडीगढ़ : देशभर में रक्तदान अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी संस्था श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट व निफा चंडीगढ़ की ओर से पीजीआई को मरीजों की सहायता के लिए 15 व्हील चेयर दान की गई है। ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश कुमार संगर ने बताया कि संस्था से जुड़ी प्रीतलता सिंघानिया ने अपने स्वर्गीय पति रघुनंदन राय सिंघानिया की याद में मरीजो को यह दान दिया है। वहीं संस्था से जुड़े डॉक्टर अक्षत ने पीजीआई में इलाज करा रहे गरीब मरीजों की सहायता के लिए पुअर पेशेंट फंड में 1 लाख रुपये दान किए गए हैं।
इस अवसर पर पीजीआई के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर विपिन कौशल, डॉ अशोक कुमार, डॉ नवीन पांडेय और डॉ पंकज अरोड़ा मौजूद थे। उन्होंने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की और कहा कि सामाजिक सरोकार के ऐसे प्रयास ही जरूतमंद मरीजों के इलाज की राह को आसान बना रहे हैं।
राकेश कुमार ने बताया कि संस्था पिछले 30 वर्षों से चंडीगढ़ ट्राइसिटी में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े अन्य कार्य कर रही है। वहीं संस्था के डायरेक्टर रमेश नारंग और प्रवीण सिंगला व राजकुमारी ने बताया कि संस्था की ओर से हर वर्ष शहर में लगभग 350 रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं। जिसमें लगभग 20000 लोग रक्तदान करते हैं। रक्तदान के साथ ही उनकी संस्था पीजीआई के साथ मिलकर अंगदान अभियान को भी सफल बनाने का कार्य कर रही है।