मोहाली/ एफ. डी. डी. आई. बनूड में फैशन और फुटवियर शो का हुआ आयोजन
बनूड (मोहाली) : एफ. डी. डी. आई. बनूड में शुक्रवार को बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन तथा बैचलर ऑफ़ फुटवियर डिज़ाइन के विद्याथियों द्वारा डिज़ाइन किये गए परिधानों तथा फुटवेअर उत्पादों का फैशन शो के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया गया। ज्ञात हो की एफ. डी. डी. आई. डिजाइनिंग की क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित संस्थान है जो छात्रों को डिजाइनिंग के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकी, मशीनरी और कंप्यूटर एडेड डिजाइनिंग सॉफ्टवेर के माध्यम से पेशेवर शिक्षा उपलब्ध करता है और फैशन व् फुटवेअर उद्योग के लिए कुशल डिज़ाइनर तैयार करता है।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एफ. डी. डी. आई. संस्थान के प्रबंध महानिदेशक कर्नल पंकज कुमार सिन्हा, विशेष अतिथि के रूप में उद्यमी कृष्णा मधोक व् डा. शालिनी गौर विभागाध्यक्ष फैशन डिजाईन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, राजा प्रताप निदेशक पहल अकादमी, डा.वंदना गुप्ता चितकारा यूनिवर्सिटी, डा. वैभवी डीन फैशन डिज़ाइन चितकारा यूनिवर्सिटी, डा राहुल धीमान ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की।
इस उपलक्ष्य में एफ. डी. डी. आई. संस्थान के कार्यकारी निदेशक प्रज्ञा सिंह ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि बनूड परिसर के सत्र 2020 के सभी पाठयक्रमों के छात्रों का प्लेसमेंट होमेसेंटर, लेंसकार्ट, द कलेक्टिव, दा मिलानो रायसंस, मिर्ज़ा इंटरनेशनल ,कैप्संस ,प्यूमा मोचिको शूज हाईहेड जैसी विख्यात कम्पनी में हो गया है. उन्होंने ने यह भी जानकारी दी कि एफ. डी. डी. आई. बनूड परिसर में नॉन लेदर फुटवियर के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंस की स्थापना आधुनिक मशीनों के साथ हुई है तथा बालिकाओं के लिए छात्रावास बनना प्रारम्भ हो गया है।
अपने संबोधन में प्रबंध निदेशक ने सभी छात्रों के डिज़ाइनर परिधानों और स्टाइलिश जूतों की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही छात्रों के माता-पिता को भी शुभकामनायें दीं. उन्होंने कहा एफ डी डी आई चंडीगढ़ में शीघ्र ही फैशन व् फुटवेअर में सर्टिफिकेट कार्यक्रम भी प्रारम्भ किये जायेंगे।
फैशन शो में छात्रों द्वारा बनाये गाए कुल 29 डिज़ाइनर परिधान रैंप पर प्रस्तुते किये गए एवं छात्रों द्वारा बनाये गए फुटवियर के 50 डिज़ाइनर जूतों का प्रस्तुतीकरण किया गया. उपस्थित अथितियों ने छात्रों की डिजाइनिंग योग्यता की सराहना की।
निर्णायक मंडल द्वारा रबिश रंजन के डिजाईन को सर्वोत्तम व् काजल कुमारी, स्तुति तिब्रा, स्तुति पन्त, हर्षिता ग्रोवर, इशिका जॉली, पश्मीन गुजराल की डिजाईन को उत्कृष्ट डिजाईन घोषित किया गया।
इस मौके पर उर्वशी शरीन शाखा प्रबंधक केनरा बैंक, संजीव कुमार निदेशक एन आई एस डी चंड़ीगढ़, जगदीश कुमार सेवानिवृत्त आई पी एस, डा. अमित चोपड़ा- के वी आई सी अम्बाला, आर जे मनीषा , कँवरप्रीत कौर कार्यकारी प्रबंधक, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मोहाली,व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे. इस अवसर पर क्षेत्रीय स्कूल गोस्वामी गणेश दत्त डिग्रीकॉलेज, गवर्नमेंट सीनिअर सेकेन्ड्री स्कूल बनूड तथा आई टी आई बनूर के अध्यापक व छात्रों भी उपस्थित रहे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संदीप कुमार गंजे, विभागाध्यक्ष फैशन डिजाइन विभाग द्वारा दिया गया।