पंचकूला/ विश्वास फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 97 युवाओं ने किया रक्तदान
पंचकूला : विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद संस्था के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मार्केट सेक्टर 9 पंचकूला में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शिवा मार्केट एसोसिएशन, एनएसजी ग्रुप व हारे का सहारा एनजीओ का विशेष योगदान रहा। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और 3:30 बजे तक चला। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला व पंजाब स्टेट चंडीगढ़ ने एहम भूमिका निभाई।
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस मौके पर ब्लड बैंक पीजीआई के असोशीएट प्रोफेसर डॉक्टर सुचेत सचदेव, रेडक्रॉस चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक, शिवा मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर कुमार बंसल, राजिंदर गुलाटी, राजिंदर आर्य, दीपक शर्मा, राज कुमार राणा, हरीश भोला, आशु गोयल, सुरेश शर्मा मौजूद रहे। शिविर में 109 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 12 डोनर्स को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अनुभव व डॉक्टर अनु की देखरेख में 97 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, श्याम सुंदर साहनी, सविता साहनी, रणधीर सिंह, सतीश गुप्ता, देवऋषी, रमेश सुमन, प्रदूमन बरेजा, पूनम बरेजा, पवन गर्ग, वीनू गर्ग, मंजुला गुलाटी, रीटा मनचन्दा, नर्सींग ऑफिसर वीना रानी, गुरमेल कौर व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।