बठिंडा/ मेजर जनरल ए श्रीधर ने संभाली हेल्स एंजल्स (बठिंडा) की कमान
बठिंडा : मेजर जनरल ए श्रीधर, सेना मेडल ने मेजर जनरल हरि बी पिल्लई से दक्षिण पश्चिमी कमान के तहत बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में प्रतिष्ठित हेल्स एंजल्स सब एरिया की कमान संभाली और वे हेल्स एंजल्स के 55वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग होंगे।
जनरल ऑफिसर ने 14 दिसंबर, 1991 में कोर ऑफ़ आर्टिलरी में कमीशन प्राप्त किया l वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला , पुणे, भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून, स्कूल ऑफ़ आर्टिलरी, देवलाली, रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज, नई दिल्ली के पूर्व छात्र हैं l
जनरल ऑफिसर के पास भारत की सभी सीमाओं पर सैन्य संचालन में विशाल अनुभव प्राप्त है, जिसमें एक बटालियन की कमान अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में और एक ब्रिगेड की कमान उत्तरी थिएटर में भी शामिल है। संगठन के संचालन और विशिष्ट सेवा में उनके योगदान के लिए उन्हें सेना पदक (विशिष्ट) से सम्मानित किया गया है l
‘प्रतिष्ठित हेल्स’ एंजेल्स सब एरिया की कमान संभालने के बाद जनरल ऑफिसर ने कमान के सभी कर्मियों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दीं l जनरल ऑफिसर ने सभी रैंकों से भारतीय सेना की व्यवसायिक उत्कृष्टता और मूल्यों के उच्च मानकों को बनाए रखने का आग्रह कियाl