अररिया/ फारबिसगंज के हरिपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में दिखा कचरे का अंबार
✍️ अंकित सिंह, भरगामा (अररिया)
फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड के हरिपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में सोमवार को कचरे का अंबार देखने को मिला। उपस्वास्थ्य केंद्र के अंदर काफी ज्यादा मात्रा में दीमक का पंख व चाय की कप फेंकी पड़ी दिखी। उपस्वास्थ केंद्र में गंदगी रहने के कारण काफी संख्या में मक्खी भिनभिनाते हुए दिखे। जबकि विभाग का साफ-साफ निर्देश है,कि कोई भी अस्पताल हो उसे बिल्कुल साफ-सुथरा रखना है,लेकिन यहां पर जिस कदर गंदगी पड़े हुए थे इससे साफ हो गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के जवाबदेह के द्वारा विभागीय निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक उपस्वाथ्य केंद्र के इंचार्ज के द्वारा स्वीपर से बराबर बकझक होने के कारण स्वीपर नाराज रहते हैं और नियमित सफाई नहीं करने आते हैं। उपस्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज के लगभग पांच वर्ष तक इसी उपस्वास्थ्य केंद्र में बने होने के कारण मनमानी करने की बात भी कही जाती है। इधर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के इंचार्ज सुनीता आर्य ने बताया कि स्वीपर के बाहर होने के कारण दो दिनों से सफाई नहीं हो सकी है।