पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 102वां भंडारा
पंचकुला : समाजसेवी व श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के फाउंडर अमिताभ रुंगटा ने कहा कि भूखे राहगीर को अन्न खिलाने से कई गुणा पुण्य प्राप्त होता है। अन्न दान करने पर दानी का भाव निःस्वार्थ होना जरूरी है अर्थात दानी का मन संकल्पित होना चाहिए कि वह भूखे का पेट भर रहा है और उसमें किसी प्रकार का स्वार्थ उसके अंदर न हो। तभी दानी को अन्न दान का सुख प्राप्त होगा।
अमिताभ रुंगटा ने यह विचार श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में आयोजित 102 वें भंडारे के दौरान रखे। इस मौके पर उनके साथ भंडारें को परोसने वाले व आयोजन को सहयोग देने वालों में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु,सुशांत ,राजू,,अवदेश विशेष रूप से उपस्थित रहे।