News4All

Latest Online Breaking News

नई दिल्ली/ साहित्यकार डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव कबीर कोहिनूर सम्मान- 2024 से होंगे सम्मानित

नई दिल्ली : संत श्री कबीर साहब के 506वें महानिर्वाण दिवस के अवसर पर कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हाल जनपथ, नई दिल्ली में किया गया है। इसका संयोजन कबीर आश्रम सेवा संस्थान,बड़ी खाटू, राजस्थान के भारत भूषण महंत डॉ. नानक दास महाराज जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में 27 फरवरी 2024 को किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश विदेश से विभिन्न क्षेत्रों में चयनित 100 विशिष्ट प्रसिद्ध असाधारण प्रतिभाओं को कबीर कोहिनूर सम्मान-2024 प्रदान कर अलंकृत किया जाएगा।

इन असाधारण अति विशिष्ट जनों में जनपद प्रतापगढ़,उ.प्र. से विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से शिक्षा,साहित्य और समाजसेवा के कार्यों में संलग्न एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल उ.प्र. डिस्ट्रिक्ट-114 के संस्थापक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं मानवाधिकार सहायता संघ भारत अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष बौद्धिक प्रकोष्ठ तथा हंगामा लोक साहित्यिक, सामाजिक संस्था,धामपुर बिजनौर के प्रतापगढ़ इकाई अध्यक्ष, ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन शाखा- प्रतापगढ़ उ.प्र. डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को वरिष्ठ साहित्यकार श्रेणी में उनकी साहित्य सेवा एवं उपलब्धियों के लिए प्रदान उपरोक्त सम्मान प्रदान कर सम्मनित किया जाएगा।

डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव को प्राप्त इस उपलब्धि से एलायंस क्लब इंटरनेशनल,मानवाधिकार सहायता संघ भारत, लायंस क्लब्स इंटरनेशनल ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन एवं पी.बी.कालेज प्रतापगढ़ एवं जनपद के शिक्षक गण तथा हंगामा लोक साहित्यिक-सामाजिक संस्था आदि के अनेकों पदाधिकारियों व सदस्यों, डॉ.सोनू सिंह भारत,पूरन सागर ओम सिंह,राजेश सिंह,मुकेश मंछानी, श्री कृष्ण मिश्रा,डॉ. शाहिदा खान,भूपेंद्र,डॉ.विंध्याचल सिंह,डॉ.सुनील कुमार श्रीवास्तव,डॉ. मोहम्मद अनीस,पूनम श्रीवास्तव,श्रीमती विनय,डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव,रीता,श्वेता,आनंद ओझा, शालिनी,डॉ.ज्योति,विनोद सिंह,रेनू, राखी कौशिक,उपासना कौशिक, डॉ. जितेन्द्र कौशिक,गौरव श्रीवास्तव, आनंद मोहन ओझा एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रतापगढ़ के सदस्यों,नागरिकों ने बधाई दे कर अपनी खुशी व्यक्त की है।

इस मान सम्मान के लिए अन्य चयन कर्ताओं के साथ मानवता अनुसन्धान के मुख्य प्रबंधक डॉ.अभिषेक के प्रति हृदय से मैं अवार्ड प्राप्त कर्ता डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें सादर धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है ।