लुधियाना/ यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ के द्वारा निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे के अवसर पर आयोजित की गई यह प्रतियोगिता
लुधियाना : यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ, पंजाब यूनिवर्सिटी रीजनल सेंटर लुधियाना के द्वारा संस्था के निदेशक प्रो. ( डॉ ) अमन अमृत चीमा के मार्गदर्शन में दिनांक 21 फरवरी 2024 को ‘इंटरनेशनल मदर लैंग्वेज डे’ को समर्पित एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता तीन भाषाओं पंजाबी, हिंदी और अंग्रेजी में करवाई गई। इसमें विभाग के 59 विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में तीनों भाषाओं के अंतर्गत पंजाबी में मनहर कौर सिद्धू, हिंदी में तारूषि मोंगा एवं अंग्रेजी में प्रियंका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले विद्यार्थियों को प्रो. (डॉ) अमन अमृत चीमा की तरफ से इनाम वितरित किए गए।
इस प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य रूप से प्रो. बलदेव सिंह (पंजाबी), प्रो. शालिनी वर्मा ( हिंदी), प्रो. दीपक कुमार (अंग्रेजी) और विद्यार्थी कोऑर्डिनेटर यति के का प्रमुख योगदान रहा । आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना एवं उनमें मातृभाषा के प्रति प्रेम की भावना को उत्पन्न करना था।