News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन का लंगर अभियान लगतार जारी : लगाया 101वां भंडारा

जीवन में लाभ प्राप्ति के लिए अन्न भंडारा लगाएं : अमिताभ रुंगटा

पंचकुला : समाजसेवी व श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के फाउंडर अमिताभ रुंगटा ने कहा कि जीवन लाभ और सुख समृद्धि को बनाए रखने के लिए अन्न दान करना या भंडारा आयोजित करना सार्थक होता है। यदि हमें अन्न दान के महत्व के बारें में पता है तो हमें दूसरों को भी इसके महत्व व लाभों को बताना चाहिए। अन्न दान का उदेश्य सिर्फ एक ही होना चाहिए कि कोई भी प्राणी मात्र पृथ्वी पर भूखा न रहे।

अमिताभ रुंगटा ने यह विचार श्री श्याम करूणा फाउंडेशन द्वारा शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 में आयोजित 101 वें भंडारे के दौरान रखे। इस मौके पर उनके साथ भंडारें को परोसने वाले व आयोजन को सहयोग देने वालों में अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति रुंगटा, दीपाली रुंगटा सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, निधि संधु, अजय सुशांत ,राजू, विशेष रूप से उपस्थित रहे।