चंडीगढ़/ देव समाज स्कूल में फेयरवेल पार्टी का किया गया आयोजन
छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं : प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट
चंडीगढ़ : आई एस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-21सी में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को फेयरवेल दी। ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों द्वारा विभिन्न वेस्टर्न डांस और मधुर गानों से एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। बारहवीं के विद्यार्थियों ने रैंप पर मॉडलिंग का हुनर दिखाया। जिसके उपरांत लड़कियों में अंशिका, उपिंदर कौर और सिया मनचंदा को क्रमशः मिस देव समाज, मिस चार्मिंग और मिस एलिगेंट घोषित किया गया। जबकि लड़कों में सुखमन सिंह, श्रेयांशु और पुलकित वर्मा ने क्रमशः मिस्टर देव समाज, मिस्टर पर्सनैलिटी और मिस्टर एलिगेंट का खिताब जीता।
बारहवीं के विद्यार्थियों ने स्कूल का आभार जताया। मुख्य अतिथि एडवोकेट साहिल अभि ने 12वीं के छात्रों को कड़ी मेहनत करने और जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों की भी सराहना की।