News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन ने आयोजित किया 98वां भंडारा

लोग अगर मुटठी भर अन्न दान करें तो गरीब भूखे पेट न सोए : अमिताभ रूंगटा

पंचकुला : यदि हम सभी एक मुटठी भी अन्न का दान करें तो कोई भी भूखा गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा। इस सोच के लिए हम सभी को दृढ संकल्प लेना चाहिए और अपनी प्रतिबद्धता का पालन करना चाहिए। यह बात श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के चेयरमेन व समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 98 वें  सामूहिक भंडारे के आयोजन के दौरान कही।

इस मौके पर अमिताभ रूंगटा के साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में अनुपमा रुंगटा,चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, सेखर झाँ , निधि संधु, सुशांत ,राजू,, सीमा ,मोहन यादव,बिमेश,अवदेश व अन्य उपस्थित थे।

उन्होंने आगे कहा कि अन्न से जीवन मिलता है और अन्न को खिलाना सर्वोत्तम कार्य है।