News4All

Latest Online Breaking News

सीतापुर/ रामलला के अयोध्या आगमन पर हनुमान गढ़ी में बिराजे रामभक्त हनुमान

✍️ अनिल कुमार श्रीवास्तव

धन्य हुआ सीतापुर का गांव असुवामऊ

सीतापुर : श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पावन बेला पर चक्रतीर्थ नैमिषारण्य से कुछ कोस दूरी पर स्थित सीतापुर के प्रतिष्ठित गांव असुवामऊ में हनुमान गढ़ी मन्दिर में रामभक्त भगवान हनुमान, भगवान भोलेनाथ और भगवान शनि की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर आस्था का संचार किया गया।

उल्लेखनीय है कि कायस्थ गढ़ी परिवार के संतोष श्रीवास्तव ने संकल्प लिया था कि मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम की अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अपने पूर्वजों की स्मृति में रामभक्त भगवान हनुमान गढ़ी मन्दिर निर्माण कर भगवान हनुमान, भगवान शिव और भगवान शनि की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाएंगे। श्रीवास्तव का मानना था कि आस्था का यह केंद्र निकट भविष्य में धर्म, संस्कृति की एकता का प्रतीक होगा। बताते चलें कि सीतापुर जिले में कायस्थों के सबसे बड़े गांव के रूप में विख्यात है असुवामऊ गांव, और यहां लगभग सभी कायस्थ एक ही परिवार के अंतर्गत आते हैं। लखनऊ में निवास बना चुके संतोष अपने इस संकल्प को लेकर बीते एक वर्ष से लगातार प्रयासरत थे। इस बीच मार्गदुर्घटना मे चोटिल होकर महीनों बेड पर भी पड़े रहे लेकिन मन्दिर निर्माण नही रुकने दिया।

इसी क्रम में नैमिषारण क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम असुवामऊं में नर्मदेश्वर महादेव और हनुमानगढ़ी के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 22 जनवरी 2024 को हुआ। जिसके मुख्य आयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव, गीता श्रीवास्तव, प्रियम, अभिलाषा, गौरी श्रीवास्तव, सौरभ, कोमल, परी, अभिषेक, हर्षिता, शुभ, अरविंद कुमार, ममता, कुलदीप, प्रदीप, तनुजा, अकुल, संजय कुमार, ऋचा, ज्ञानवती, सुशील श्रीवास्तव, बड़े गुड्डू , छोटे गुड्डू, सोभित, सुधीर, आशीष, अजित तिवारी, मुनेंद्र दुबे, पंकज दुबे, दिनेश तिवारी, एवं गढ़ी परिवार के समस्त सदस्य तथा समस्त ग्रामवासी, ग्राम प्रधान असुवामऊ श्यामा देवी, एवं क्षेत्रवासी ने पूरा-पूरा सहयोग किया तथा प्राण प्रतिष्ठा एवं नगर यात्रा में सम्मिलित रहे।

कार्यक्रम डगराहा धाम के संत श्री श्री 1008 श्री मोहनदास त्यागी जी महाराज के सानिध्य में हुआ, जिसमें विशेष रूप से एचएन सिंह, आरएन सिंह गंगूपुर, कल्लू सिंह सरवा एवं ग्राम प्रधान सरवा पिंकु सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गोंदलामऊ एवं ग्राम प्रधान धरौली, ग्राम प्रधान गौरिया भी उपस्थित थे। क्षेत्र की ब्लॉक प्रमुख नमिता अवस्थी का काफी सहयोग रहा तथा थाना संदना , पुलिस चौकी गोंदलामऊ के इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर , सिपाही इत्यादि भी रैली में सुरक्षा हेतु उपस्थित रहे। असुवामऊ गांव में यह चार दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन विधिवत 19 को आचार्यो के आगमन एवं वेदी की रचना के साथ शुरू हुआ था। 20 जनवरी को हनुमान गढ़ी असुवामऊ से नैमिषारण्य के निकट कैलाश आश्रम तक भव्य शोभायात्रा एवं पंचांग पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया। 21 जनवरी को वेदी पूजन, अन्नाधिवास, शैय्याधिवास एवं आरती पूजन किया गया। आज सुबह वेदी पूजनोपरांत भगवान का अभिषेक किया गया। उसके बाद भगवान की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत की गई। दोपहर बाद हवन, आरती कर धर्म, संस्कृति का संचार किया गया। इस धार्मिक आयोजन का समापन विशाल भंडारे के साथ किया गया।

इस धार्मिक आयोजन में पूर्व प्रधान बाड़ी के पुत्र जोनी, शाकिब, सिधौली के प्रथम चैयरमैन अवधेश श्रीवास्तव, धामपुर बिजनौर के कुंवर बसेरा के पूर्व प्रधान हितेश चौहान का भी सक्रिय सहयोग रहा।