News4All

Latest Online Breaking News

पंचकूला/ श्री श्याम करूणा फाउंडेशन का लंगर अभियान लगातार जारी : आयोजित किया 95वां अन्न भंडारा

नव वर्ष पर अन्न दान करने के लिए हम सभी संकल्पितः अमिताभ रुंगटा

पंचकूला : श्री श्याम करूणा फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नव वर्ष पर अन्न दान करने के लिए संकल्प ले ताकि जरूरतमंद तक भोजन पहुंच सके और कोई निर्धन भूख की मार न सह सके।

अमिताभ रूंगटा ने यह कथन फाउंडेशन द्वारा पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में आयोजित 95वें अन्न भंडारे के आयोजन के दौरान कही। इस अवसर पर उनके साथ फाउंडेशन के अन्य सदस्यों में चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा, अनुपमा रुंगटा ,निधि संधु, सुशांत ,राजू, सीमा ,अवदेश व अन्य उपस्थित थे।

अमिताभ रूंगटा ने कहा कि नव वर्ष पर लिया संकल्प न केवल जरूरतमंद की भूख शांत करेगा बल्कि यह उत्तम कार्य आपके जीवन में उन्नति का मार्ग भी प्रशस्त करेगा। इसलिए सभी इस कार्य के लिए जागरूक हों और दूसरों को भी जागरूक करें।