News4All

Latest Online Breaking News

नई दिल्ली/ मैथिली साहित्य महासभा का आंतरिक चुनाव सम्पन्न : राहुल झा बने अध्यक्ष

महासचिव के पद पर केशव झा एवं सोनी चौधरी तथा कोषाध्यक्ष के पद पर आशीष नीरज का हुआ चयन

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली की प्रसिद्ध साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘मैथिली साहित्य महासभा (मैसाम)’ के द्विवार्षिक चुनाव में राहुल झा अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने इस पद पर निर्वाचन के लिए हुए जबरदस्त त्रिकोणीय मुकाबले में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव सिन्हा एवं सुनीत ठाकुर को क्रमशः एक और दो मत से शिकस्त देते हुए विजय हासिल की। रविवार को अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में राहुल झा को कुल पड़े 27 मतों में से सर्वाधिक 10 मत प्राप्त हुए। जबकि संजीव सिन्हा और सुनीत ठाकुर को क्रमशः नौ और आठ मतों से संतोष करना पड़ा।

महासचिव के पद पर केशव झा एवं सोनी चौधरी तथा कोषाध्यक्ष के पद पर आशीष नीरज पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव अधिकारी टी. एन झा के नेतृत्व में रविवार को कार्यकारिणी के निर्वाचन से संबंधित सभी औपचारिकताएं पूरी की गई l

ज्ञात हो कि मैथिली भाषा के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वर्ष 2015 में स्थापित दिल्ली की अग्रणी साहित्यिक- सांस्कृतिक संस्था ‘मैथिली साहित्य महासभा’ ने अपने छोटे कार्यकाल में अनेक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इनमें अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर हर साल 21 फरवरी को ‘वार्षिक संगोष्ठी’ एवं सितम्बर माह में ‘एकल व्याख्यानमाला’ सहित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन एवं साहित्य वार्षिकी ‘अपूर्वा’ का प्रकाशन प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त मैथिली भाषा में उत्कृष्ट रचना करने वाले युवा साहित्यकार को लेखन में प्रोत्साहित करने के लिए हर वर्ष ‘मैसाम युवा सम्मान’ प्रदान किया जाता है। जिसके अन्तर्गत सम्मान प्रतीक एवं प्रशस्ति पत्र के साथ पच्चीस हजार रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाता है l