News4All

Latest Online Breaking News

जमशेदपुर/ चित्रगुप्त समाज कर्ण गोष्ठी द्वारा भालूबासा में मनाई गई कॉमरेड केदार दास जयंती

जमशेदपुर : गुरुवार को महान कॉमरेड, मजदूरों के मसीहा केदार दास की जयंती चित्रगुप्त समाज कर्ण गोष्ठी की तरफ से चित्रगुप्त विकास समिति भालुबासा में मनाई गई । जिसमें मिथिलांचल के आधिकाधिक कर्ण कायस्थ, कामरेड केदार बाबू के परिवार के सदस्य शामिल हुए।

वक्ताओं ने कहा की कामरेड केदार बाबू एक सत्यनिष्ठ,कर्मठ समाजसेवी, ईमानदारी के पर्यायवाची थे। उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन मजदूरों के हितों में लगा दिया । यही कारण है कि कंपनी प्रबंधन से इनका हमेशा अनबन बना रहता था। इन्होने मजदूरों के कल्याणार्थ अपना स्वास्थ्य, शरीर को कभी भी प्रधानता नहीं दिए। जमशेदपुर के लोगों ने इनकी कार्यक्षमता, कुशलता, परहित स्वभाव को देखते हुए तीन बार बिहार विधानसभा में चुनकर भेजा। वे जब प्रबंधन से लड़ाई लड़ रहे थे तो टिस्को जैसी कम्पनी में पिन ड्रोप साइलेंट हड़ताल करवा दिया। अन्ततः टिस्को प्रबंधन को झुकना पड़ा और इनकी मांगो को माना गया।

इस मजदूरके मसीहा का जन्म 04 जनवरी 1913 को बिहार के मधुबनी जिले के गुर्म्हा गांव के एक कुलीन कर्ण कायस्थ परिवार में हुआ था। इनमें सेवा भावना इतनी थी कि इन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन अविवाहित ही व्यतीत किया । साकची स्थित सरकारी भवन के एक छोटे से कमरे में इन्होंने अपनी जिंदगी गुज़ार दी ।

आज जमशेदपुर में इनके परिवार एवं इष्ट मित्रों के लगभग 50 मकान हैं । इस महान कर्मयोगी की अप्रत्याशित रूप से 18 फरवरी 1981 को भूख हड़ताल के दौरान पुलिस लाठी चार्ज का शिकार बनाया गया। 19 फरवरी को टाटा हास्पीटल में मजदूर हित की बात करने वाला अस्ताचलगामी सूर्य की तरह सदा सदा के लिए अस्त हो गया।

जयंती कार्यक्रम में चित्रगुप्त समाज की ओर से अध्यक्ष प्रमोद कुमार दास, महासचिव राजेंद्र कुमार कर्ण, प्रमोद कुमार दास, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर लाल दास व उमापति लाल दास एवं अन्य अतिथियों के रूप में गंगा नारायण दास, अशोक कुमार दास, शम्भुशरण लाल दास, रत्नेश्वर लाल कर्ण, राकेश कुमार, योगेश्वर लाल कर्ण, लछ्मेश्वर लाल दास, सुवोध दास, विनोद कुमार दास, मनोज कुमार कर्ण, रतनजी, दीव दास, रथिन्द्र कुमार दास, मनोज कुमार दास, हेमन्त कुमार दास, सुधीर कुमार दास, संजय कुमार, अरुण कुमार दास, आशीष कुमार, दीलिप कर्ण, रौशन कुमार आदि अनेक लोग उपस्थित थे ।

More Stories