किशनगंज/ 09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
✍️ महेश ठाकुर, टेढ़ागाछ (किशनगंज)
डीएम के निदेशानुसार एडीएम की अध्यक्षता में एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर का भी किया गया आयोजन
किशनगंज : दिनांक 09 दिसम्बर, 2023 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय किशनगंज में होगा। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार एडीएम अनुज कुमार की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, किशनगंज के तत्वावधान में भारतीय संविधान सप्ताह के अवसर पर समाहरणालय सभागार में गुरुवार को एक दिवसीय विधिक सेवा कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें बताया गया कि समाज के पीड़ित व्यक्ति एवं जिसको विधिक जानकारी नहीं है, उनको कैम्प के माध्यम से जानकारी एवं योजना को लाभ दिलाना है। इस साल के अंतिम और चौथे लोक अदालत 9 दिसंबर को निर्धारित है, उस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज से प्राप्त सूचना के अनुसार व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में उक्त तिथि को 10 बजे पूर्वाह्न से होगा। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में संधि योग्य लघु आपराधिक मामले, बैंक ऋण, विद्युत वाद, वाहन दुर्घटना बीमा, माप-तौल, श्रम वाद, नीलाम पत्र वाद, पारिवारिक मामले इत्यादि विचार विनिमय, समायोजन एवं सुलह के आधार पर निष्पादित किए जायेंगे । सभी वादकारीगण उक्त तिथि व समय पर अपने क्षेत्र के व्यवहार न्यायालय प्रांगण में उपस्थित होकर अपने मुकदमों का निस्तारण समझौते के आधार पर कराने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे ।
जिला पदाधिकारी- सह-उपाध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के निदेश पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में वृहत स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी अंचलों एवं अनुमंडलों में प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया है ताकि आम जनता इसका अधिक-से-अधिक फायदा उठा सकें । इस राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी प्रकार का न्याय शुल्क देय नहीं है।
उक्त बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर, विज्ञ अपर मुख्य न्यायाधीश – सह – सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ओम प्रकाश एवं अन्य पदाधिकारी/ कर्मी,अधिवक्ता उपस्थित थे।