News4All

Latest Online Breaking News

अमृतसर/ किडनी ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की बड़ी उपलब्धि : अब तक किए 1200 सफल ट्रांसप्लांट

अमृतसर : 5 अस्पतालों, 750 बेड व 280 आईसीयू बेड के साथ पंजाब के सबसे बड़े सुपर स्पेशियलिटी नेटवर्क आईवीवाई ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स द्वारा अभी तक 1200 सफल किडनी ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं। आईवीवाई सभी प्रकार के लिविंग डोनर ट्रांसप्लांट कर रहे हैं, जिसमें हाई रिस्क ट्रांसप्लांट, पीडियाट्रिक ट्रांसप्लांट स्वैप केस, एबीओ असंगत ट्रांसप्लांट (नॉन ब्लड ग्रुप विशिष्ट) और रीडो ट्रांसप्लांट शामिल हैं।

आईवीवाई अस्पताल में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के डायरेक्टर डॉ. अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश में हर साल 2.2 लाख नए रोगियों में क्रोनिक किडनी फेल्योर विकसित होता है। नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. एचके इमरान हुसैन ने कहा कि उच्च रक्तचाप , मधुमेह, बीपीएच, अनट्रीटेड किडनी स्टोन और यूटीआई भारत में किडनी फेलियर के मुख्य कारण हैं। यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट के कंसलटेंट डॉ. पारस सैनी ने बताया कि पिछले एक दशक में इस बीमारी का प्रसार लगभग दोगुना हो गया है, और उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मोटापा, तनाव और अस्वास्थ्यकर खान-पान जैसे जोखिम कारकों में वृद्धि के कारण इसके और बढ़ने की उम्मीद है।

आईवीवाई अस्पताल के जनरल मैनेजर ऑपरेशन डॉ. सौम्या आहूजा ने कहा कि आईवीवाई अस्पताल अमृतसर में एक अत्याधुनिक 8 बिस्तर वाला डायलिसिस केंद्र भी है, जो 24 x 7 डायलिसिस सेवाएं प्रदान करता है । इस केंद्र में पर्माकैथ, एवी फिस्टुला , रीनल बायोप्सी और
सेंट्रललाइन्स जैसी इंटरवेंशन नेफ्रोलॉजी सेवाएं उपलब्ध हैं ।