पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने पुनः लगाया लंगर :अष्ठमी से पूर्व लगाया 82वाँ लंगर
पंचकूला : नवरात्रों के शुभ अवसर तथा अष्ठमी से पूर्व पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया में सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया। श्री श्याम करुणा फाउंडेशन के इस 82 वें भंडारे का नेतृत्व फ़ाउंडेशन संचालक एवं समाजसेवी अमिताभ रूंगटा ने किया।
अमिताभ रूंगटा ने इस मौके पर कहा कि नवरात्रों में अष्ठमी का महत्वपूर्ण बहुत अधिक बढ़ जाता है। इन दिनों गरीब व जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करनी चाहिए। जिससे खुद को जीवन में शांति और दूसरों को सहायता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि अन्न दान करना या किसी को भोजन करवाना बहुत ही पुण्य का काम होता है इसलिए सभी को यह करना चाहिए।
इस भंडारे में अमिताभ रुंगटा के साथ अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा , निधि संधु , अजय सेन , सोनम , सुशांत ,गणेश , राजू , अमर , सुनील , सीमा अवदेश व अन्य उपस्थित थे ।