मोहाली/ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने मोहाली में अपने प्रथम शाखा का किया शुभारंभ
शुभारंभ के बाद ही 5 यूनिट्स को 1193.84 लाख की राशि के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र भी दिए
मोहाली : भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की फेस 2 में अपनी एक नयी शाखा का उद्घाटन राहुल प्रियदर्शी, सीजीएम ने किया। राहुल प्रियदर्शी ने इस दौरान कहा की सिडबी एमएसएमई यूनिट्स के उत्थान के लिए पिछले 33 वर्षो से प्रतिबद्ध है ओर निरंतर इस दिशा मे हर संभव प्रयास जारी रखेगी। इस अवसर पर बलबीर सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी, मनोज शर्मा शाखा प्रभारी एंव बहुत से उद्योगपति भी उपस्थित थे।
बलबीर सिंह ने बताया की मोहाली मे नयी शाखा के माध्यम से हम इलाके की सभी एमएसएमई यूनिट्स तक पहुचकर कर उनको वितिय सहायता ओर उनके विकास मे भागीदार बनेंगे। मनोज शर्मा ने सभी उपस्थित उधयोगपतियों को धन्यवाद किया, त्वरित ऋण वितरण और सेवा का आश्वासन दिया। सिडबी की नयी शाखा से मोहाली, कुराली, डेरा बस्सी और आस पास में उपस्थित एमएसएमई औद्योगिक इकाइयो को वित्तीय सेवाओं का अधिकाधिक लाभ पहुंचेगा।
उद्घाटन के दिन ही मोहाली शाखा ने राहुल प्रियदर्शी के हाथों 5 इकाइयों को कुल रु. 1193.84 लाख की राशि के ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए, उनमे से रु. 300 लाख मैसर्स जेएलपीएल इंफ्रास्ट्रक्चर, मोहाली को, रु. 103.84 लाख रुपये, मैसर्स सैनटेक इंडस्ट्रीज, मोहाली को, रु. 315 लाख मैसर्स महालक्ष्मी पैकेजिंग, बद्दी को, रु. 45 लाख मैसर्स लक्ष्मी फेरो कास्ट को और रु. 430 लाख मैसर्स सी के अलॉयज, मंडी गोबिंदगढ़ शामिल रहे ।