News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ अभिनेता – गायक किशोरदा की पुण्य तिथि पर सुर सरगम कला मंच द्वारा संगीतमय शाम का किया गया आयोजन

चंडीगढ़ : शनिवार को शाम 6 बजे से सेक्टर 10 के कला संग्रहालय में अभिनेता – गायक किशोरदा की पुण्य तिथि पर एक संगीतमय शाम का आयोजन सुर- सरगम कला मंच द्वारा किया गया । सुर-सरगम कला मंच की तरफ से आयोजक किशोर शर्मा ने बताया कि वह किशोर कुमार के प्रेमी है और उनकी पुण्य तिथि पर उनको समर्पित संगीतमय शाम का आयोजन करते हैं, जिसमें लोग किशोर कुमार के गाये गीत गाते हैं । इस बार यह उनका तीसरा आयोजन है । महिला गायिकाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की लता मंगेशकर भी बेमिसाल गायिका थी और इस बार वह श्रद्धांजलि मे किशोर के साथ- साथ लता मंगेशकर को भी जगह देना चाहते थे ।

कार्यक्रम में बतौर जज जाने माने गायक बरजेंद्र- बारी, डॉक्टर भारत भूषण (प्रसिद्ध एक्टर, डायरेक्टर, लेखक), कलाकार बलकार सिद्धू व किशोर शर्मा उपस्थित थे । इसके साथ साथ प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह बिल्ला और पंजाब के मशहूर सिंगर अल्फाज़ भी मौजूद थे ।

कार्यक्रम के दौरान तरह विनय – कुमार- आए तुम याद मुझे, माही नूर- अखियो को रहने दो, विक्रमजीत सिंह- गीत गाता हूं मैं, पल्लवी प्रधान- तुम्हें याद करते करते, संजीव धीमान- कितने अटल थे तेरे इरादे, पूनम डोगरा- क्या जानू सजन होती है, जे आर मनचंदा- मेरे दिल में आज क्या है, प्रिया- सत्यम शिवम सुंदरम, एसएन वशिष्ठ- फूलों के रंग से, आकांक्षा- एक राधा एक मीरा, कर्नल बीके शर्मा- अजनबी तुम जाने पहचाने से, मीणा भट्ट- घर आजा घर आए बदरा, राजेंद्र कुमार- छोटी सी यह दुनिया पहचाने रास्ते, संगीता नागपाल- आज फिर जीने की तमन्ना है, सुरेश- भंवरे की गुंजन, नंदकिशोर- पायल वाली देखना, जयदीप सिंह- तेरी दुनिया से होकर मजबूर, कुमार सावंत- मुसाफिर हूं यारों, मदन लाल ढींगरा- देखा ना हाय रे, स्वामी भगवान- जीवन से भरी तेरी आंखें, मुकेश कुमार- पल पल दिल के पास, केवल कृष्ण सरीन- दिल को देखो चेहरा ना देखो, अंकुर शर्मा- मैं आया हूं लेकर साज, गेस्ट सिंगर डॉ ज़ी एस मावी, डॉ अनिल शर्मा, डॉ अनिल और पूजा, डॉ नवीन चावला, हरजीत, कंचन भल्ला और जैस्मिन ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी ।

गायन प्रतियोगिता में जहाँ पूनम डोगरा, विजेता बनी वहीं मदन लाल ढींगरा ने प्रथम रनर अप व नंदकिशोर ने दूसरे रनर अप का खिताब अपने नाम किया ।