चंडीगढ़/ पीयू जोनल यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के दौरान शनिवार का मुख्य आकर्षण बना मेंहदी प्रतियोगिता
मेंहदी प्रतियोगिता में सानिया ने मारी बाज़ी
चंडीगढ़ : तीनदिवसीय पीयू जोनल यूथ एड हेरिटेज फेस्टिवल के अंतर्गत सेक्टर 26 स्थित गुरु गोविंद सिंह खालसा कॉलेज में शनिवार को भी अनेक कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । सभी कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण का केंद्र मेंहदी प्रतियोगिता रहा ।
मेंहदी प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने भाग लिया । सबने एक से बढ़कर एक मनमोहक मेंहदी लगाई । इस प्रतियोगिता में सानिया खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । सानिया परिणाम से पूर्व ही अपने प्रदर्शन से आश्वस्त थी । यही नही उनके अभिभावक भी आश्वस्त थे कि सानिया ही मेंहदी प्रतियोगिता में बाज़ी मारेगी ।