चंडीगढ़/ युथ इमर्जिंग सोसायटी द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में सुमेष 11 बना विजेता
टूर्नामेंट में 12 टीमों ने लिया था हिस्सा
वार्ड संख्या 28 के पार्षद पति दिलावर सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत
चंडीगढ़ : युथ इमर्जिंग सोसाइटी द्वारा पिछले दिनों एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था । इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमो ने हिस्सा लिया, जिसमे फाइनल में सेक्टर 25 की सुमेष इलेवन और मलोया की नवीन इलेवन के बीच भिड़ंत हुई । सोमवार को मलोया में हुए इस फाइनल मैच में मलोया के नवीन इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 56 रन बनाए । 57 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेक्टर 25 के सुमेष इलेवन की टीम ने 4.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पे 57 रन बना लिए और इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया ।
इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 28 के पार्षद पति दिलावर सिंह जी मौजूद रहे । उन्होंने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया । साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया । टूर्नामेंट में विजेता टीम को 11000 रुपए, उपविजेता टीम को 5100 रुपए और तीसरे स्थान वाली टीम को 1700 रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया ।
इस टूनामेंट के फाइनल में मुख्य रुप से गुरुदेव यादव, दिनेश पासवान एवं अशोक सरोज के साथ साथ यूथ इमर्जिंग सोसाइटी के अध्यक्ष पंकज पटेल, उपाध्यक्ष संजय यादव, कोषाध्यक्ष सनी कश्यप, व्यवस्थापक राज कुमार सरोज, संयोजक सतिंदर यादव, सोनू सरोज, टोनी, शेखर, मोहन यादव, अबुशाद, रंजीत सरोज, संदीप सरोज, बसंत पंडित ,राहुल यादव, सुरजीत राजभर, संदीप मौर्य, सचिन सरोज, आकाश कार्तिक, विश्वास, दीपक दुबे ,जीशान, सुभम ओझा, मागा, आदि लोग मौजूद रहे ।