News4All

Latest Online Breaking News

मोहाली/ “फॉरेवर फोर यू” ने पूरे किए अपने 5 वर्ष : सदस्यों ने इकट्ठे होकर मनाया जश्न

इस अवसर पर आयोजित विशेष बैठक में इकट्ठे हुए दर्जनों सदस्य

नयागांव (मोहाली) : “फॉरएवर फ़ॉर यू” ने रविवार को अपने 5 वर्ष पूरे कर लिए । इस उपलक्ष्य में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में नयागांव के लगभग सभी सदस्य शामिल हुए ।

बैठक की अध्यक्षता प्रधान लवीश चौहान ने की । इस बैठक में संस्था द्वारा अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई । साथ ही भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा हुई । ज्ञात हो कि यह संस्था मूल रूप सेजानवरों की सेवा, मानव सेवा आदि के लिए कार्य करती है ।

बैठक में युवा स्तंभ के प्रधान उपेंद्र मौर्य के साथ साथ अनेक सदस्यों ने भी अपने अपने विचार रखे । सबने सामूहिक रूप से समाज के हित मे योगदान देने का वचन भी दिया।