News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ एस.एस.जैन सभा द्वारा सातवें ’सर्व धर्म संगम’ का रविवार को किया जाएगा आयोजन

पंजाब विश्वविद्यालय के लॉ ऑडिटोरियम में होगा यह आयोजन

कई धर्मों के अनेक वक्ता होंगे शामिल

धर्म लोगों को आपस में जोड़ता है, तोड़ता नहीं : श्री पीयूष मुनि

चंडीगढ़ : आचार्य सम्राट पूज्य श्री आत्माराम जी महाराज की 140 वीं तथा राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज की 96 वीं जन्म जयंति के उपलक्ष्य में एस एस जैन सभा द्वारा कल रविवार को “सर्व धर्म संगम” का आयोजन किया गया है । एस. एस. जैन सभा, सैक्टर 18 डी के उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज के सानिध्य एवं पावन प्रेरणा से पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के लॉ ऑडिटोरियम में सुबह 9ः30 बजे से 1 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसका मुख्य उदेश्य प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देना है।

जैन स्थानक, सेक्टर 18 में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उपप्रवर्तक भारत संत गौरव श्री पीयूष मुनि जी महाराज ने बताया कि धर्म आपस में जोड़ता है, तोड़ता नही है। धर्म की वास्तविकता को समझाते हुए उन्होंने सभी धर्मो का आदर करने की प्ररेणा दी। इस अवसर पर आपसी भाईचारे से ओतप्रोत भजन के कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने सभी संप्रदाय के लोगों से इस संगम में शामिल होने की अपील की है।

आगे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व धर्म संगम में देश के विभिन्न हिस्सों से अनेक धर्मगुरु भाग लेकर विषय पर अपना विचार साझा करेंगे । इन वक्ताओं में गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज (जिओ गीता फाउंडेशन), सिंह साहिब ज्ञानी रणबीर सिंह( मुख्य जत्थेदार- श्री अकाल तख्त साहिब, श्री अमृतसर); नामधारी सम्प्रदाय प्रमुख सतगुरु उदय सिंह (भैणी साहिब); संत श्री बलबीर सिंह सीचेवाल (पर्यावरणविद्) राज्यसभा सांसद, महामंडलेश्वर स्वामी संपूर्णानंद, अनीता दीदी(ब्रह्माकुमारी), विनय मुनि जी महाराज, गणिवर्य डॉ इंद्रजीत विजय जी महाराज, संत बलजीत सिंह महाराज ( प्रमुख, विश्व रूहानी केंद्र) आदि प्रमुख हैं । साथ ही कार्यक्रम में पंजाब के वित, आबकारी- कराधान योजना मंत्री हरपाल सिंह चीमा, भारत सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब, चंडीगढ़ के प्रभारी विजय रूपाणी व अन्य गणमान्य मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर हरियाणा पुलिस आवास निगम के प्रबंध निदेशक (आईएएस)आर सी मिश्रा, पंजाब के यातायात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस राय, हरियाणा के गृह आरक्षी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसके जैन होगें।

इस अवसर पर सभा के प्रचार सचिव नीरज जैन ने बताया कि एस.एस.जैन सभा, चंडीगढ द्वारा यह आयोजन चंडीगढ़ में पहला ज्बकि यह 7वां संस्करण है। यह आयोजन पिछले 6 वर्षो से विभिन्न प्रांतों में आयोजित किया जा रहा है तथा यह हर वर्ष चर्तुमास में आचार्य सम्राट पूज्य श्री आत्माराम जी महाराज की 140 वीं तथा राष्ट्र संत वाचनाचार्य श्री मनोहर मुनि जी महाराज की 96 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजन होता है।