चंडीगढ़/ ऑल इंडिया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा नेशनल कन्वेंशन व एजीएम हुआ सम्पन्न
✍️ अजय चौधरी, चंडीगढ़
चंडीगढ़ : ऑल इंडिया ईएसआईसी नर्सिंग ऑफिसर फेडरेशन का पांचवा नेशनल कन्वेंशन व एजीएम होटल शिवालिक व्यू सेक्टर 17 चंडीगढ़ में संपन्न हुआ । इसमें 16 राज्यों से लगभग 80 डेलिगेट्स ने भाग लिया।
इस मौके पर संगठन के जनरल सेक्रेटरी जोधराज बैरवा ने बताया कि उनके कुछ मांगे हैं जिनका मांग पत्र पहले से केंद्र सरकार को दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में रेगुलर भर्ती ,नर्सिंग ऑफिसर्स को बोनस व प्रोमोशन, उनकी जॉब प्रोफाइल का रिव्यू व उन सबके लिए एक जैसी यूनिफॉर्म होनी चाहिए।
इस मौके पर उनके संगठन का चुनाव भी हुआ वह आने वाले साल में संगठन के सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई । चनाव में अध्यक्ष के रूप में श्रीमती शान्ती सुब्रमण्यम व महासचिव के रूप में जोधराज बैरवा चुने गए ।