News4All

Latest Online Breaking News

कविता/ रक्षाबंधन : भाई- बहन का पावन अनुपम त्योहार

प्रेम, स्नेह, करुणा, ममता का यह है त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई बहनों का है त्योहार ।।

भाई ले बहन के रक्षा, का संकल्प त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भैया- बहन का है त्योहार ।।

बहना टीका करती है, भाई का है त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई- बहनों का त्योहार ।।

लगा रोली, चंदन, माथे, आरती हो त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई बहनों का त्योहार ।।

भैया को मिठाई खिलाएं, ऐसा है त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई बहनों का त्योहार ।।

बाँधे कलाई में बहना, राखी का त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई बहनों का त्योहार ।।

भाई, बहन को दे, इसमें उपहार त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई बहन का त्योहार ।।

आशीर्वाद देने- लेने का, सुंदर है त्योहार ।
ये रक्षाबंधन है, भाई- बहन का त्यौहार ।।

कितना प्यारा है, कितना सुन्दर त्योहार ?
ये रक्षाबंधन है, भाई- बहन का त्योहार ।।

कितना अनुपम है, कितना बड़ा त्योहार ?
ये रक्षाबंधन है, भाई- बहनों का त्योहार ।।