पंचकूला/ श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन ने मानव सेवा हेतु लगाया लंगर
पंचकूला : श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन ने लोक कल्याण को ध्यान में रखते हुए शनिवार को एक सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया। यह संस्था समाज सेवा और गौमाता की सेवा के लिए जानी जाती है।
श्री श्याम करुणा फ़ाउंडेशन के प्रधान सेवादार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी अमिताभ रूंगटा की अगुआई में पंचकूला के इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 में 74वां सार्वजनिक भंडारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था की ओर से इससे पहले भी अनेक भंडारे आयोजित किए जा चुके हैं।
भंडारे में भोजन वितरण की व्यवस्था में रूंगटा परिवार के सदस्यों और स्वयंसेवकों ने हाथ बंटाया, जिनमें अनुपमा रूंगटा, चैतन्य रूंगटा, प्रगति रूंगटा, दीपाली रूंगटा, सुखपाल सिंह, सुरेश जांगरा आदि उल्लेखनीय हैं।