News4All

Latest Online Breaking News

चंडीगढ़/ अब वो दिन दूर नहीं जब हममें से कोई भी चंदा मामा के घर जाकर उनके दर्शन कर सकेगा : महंत मनोज शर्मा

चंडीगढ़ : चंद्रयान-3 का लैंडर सफलतापूर्वक चांद पर लैंड होने की खुशी में शिव ठाकुरद्वारा प्रवंधक कमेटी और दी नैशनल एंडी क्लब के सदस्यों ने कल शिव ठाकुरद्वारा मंदिर मनीमाजरा सेक्टर 13 चंडीगढ़ में रात्रि रामलीला की रिहर्सल के समय सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाए और खुशी में एक दुसरे का मुंह मीठा कराया।

महंत मनोज शर्मा ने कहा कि यह सब हमारे वैज्ञानिकों की लगन और मेहनत का ही फल हैं जो भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है। अब वो दिन दूर नहीं जब हममें से कोई भी चंदा मामा के घर जाकर उनके दर्शन कर सकेगा।

इस मौके पर मंदिर के प्रधान दसइंदर पाल और दी नैशनल एंडी क्लब के बलविंदर कुमार बीके, प्रेम डबरा पवन पुरी, ईश्वर गर्ग, मनु शर्मा, हनी,रवि, नंदीश शर्मा नंदू इत्यादि मौजूद थे।